वनमंत्री नागरसिंह चौहान की पत्नी और वर्तमान में अलीराजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान को रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का टिकिट मिला। अलीराजपुर जिले में उनके कार्यकर्ता में खुशी का माहोल है उनके द्वारा अतिसबाजी कर खुशी मनाई गई। बीजेपी द्वारा आज निकली गई पहली सूची में उनका नाम घोषित किया गया।
2,512 Less than a minute