
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
खण्डवा//धाकड़ माहेश्वरी समाज का झूलन महोत्सव स्थानीय धाकड़ माहेश्वरी पंचायत भवन में रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा मनाया जाने वाले इस महोत्सव में मुख्य आकर्षण छप्पन भोग,सजावटी झूले,भजन व नृत्य रहा धाकड़ माहेश्वरी भवन धार्मिक भजनों से गुंजायमान रहा साथ ही परिसर राधा कृष्णमय दिखाई दिया।इस अवसर पर समाज की मातृशक्तियाँ बड़ी संख्या में उपस्थित रही व कार्यक्रम का समापन आरती के साथ हुआ।