
जनसुनवाई में अनुपस्थित 3 अधिकारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी
खंडवा 22 जुलाई, 2025 – प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याएं सुनी जाती हैं। इसी क्रम में आज आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री संजय शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रत्ना शर्मा तथा उपायुक्त सहकारिता श्री संजय सिंह आर्य अनुपस्थित रहे। जिस पर कलेक्टर जिला खंडवा ने उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल जवाब चाहा है। अपर कलेक्टर श्री के. आर. बडोले ने बताया कि जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।