
मैहर से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मैहर के ग्राम घोरबई मे आवारा पशु बना दुर्घटना का शिकार बछड़े के पैर में पाई गई ग़ंभीर चोटें ।
वहीं मामला संज्ञान में आते ही गौ रक्षक आनंद तिवारी जिला अध्यक्ष मैहर अखिल भारत हिंदू महासभा मध्य प्रदेश ने मध्य प्रदेश शासन चलित पशु चिकित्सा इकाई को सूचित कर मौके पर बछड़े का उपचार परामर्श कराये।*
बछड़े के पैर में पाई गई गंभीर चोटें जहाँ मैहर जनपद सदस्य धनीराम कोल जी एवं अन्य सहयोगी ग्रामीण जन भी रहे मौजूद।
*वही गौ रक्षक आनंद तिवारी ने सभी सहभागियों से कहा की अपने आस पास अगर ऐसी दुर्घटनाएं होती है तो इसे गंभीरता से ले एवं संबंधित लोगों को तत्काल सूचना दे ताकि पशुओं का जीवन सुरक्षित हो।*