ताज़ा ख़बरें

नई बस्ती में युवक पर हमला, CCTV फुटेज वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

कटनी -शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती में रविवार देर रात एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। यह पूरी घटना पास ही लगे एक दुकान के CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

जानकारी के अनुसार, नई बस्ती निवासी नरेंद्र पंजवानी रविवार रात करीब 11 बजे भोजन के पश्चात घर के बाहर टहल रहे थे। तभी अचानक क्षेत्र के ही दो युवकों ने उन पर हमला कर दिया। इनमें से एक की पहचान आशु बालानी के रूप में हुई है, जो अपने एक साथी के साथ नरेंद्र पर टूट पड़ा। दोनों ने बिना किसी स्पष्ट कारण के बुरी तरह मारपीट की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

 

घटना की सूचना मिलने पर नरेंद्र ने तत्काल कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना पुरानी रंजिश का परिणाम प्रतीत हो रही है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर एक आरोपी आशु बालानी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

 

इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना देखी जा रही है। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना भी हो रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्धों पर निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!