
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी नगर निगम कार्यालय के माध्यम से प्रदाय की जाने सेवाओं सहित कार्यालयीन व्यवस्थाओं के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु मंगलवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में सामान्य प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की जाकर विभिन्न प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर समिति द्वारा निर्णय लिए गए।
बैठक के दौरान समिति के सदस्य एवं पार्षद सर्व श्री राजेश भास्कर,ओमप्रकाश बल्ली सोनी, लव साहू, श्रीमती पैरवी बिट्टू , प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, उपायुक्त शैलेश गुप्ता,राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक सहित अन्य शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
समीक्षा बैठक में पूर्व बैठकों के कार्यवाही विवरण एवं विभागीय कार्यों के सफल संचालन हेतु प्रदाय किए गए आवश्यक निर्देशों की समीक्षा की गई। तदोपरांत महापौर श्रीमती सूरी द्वारा निगम के कार्यों एवं व्यवस्थाओं के कुशल संचालन हेतु नियमानुसार निर्धारित समय सीमा में सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
नागरिकों की सुविधा हेतु लगाए बोर्ड
महापौर श्रीमती प्रीति सूरी द्वारा बैठक के दौरान नगर निगम कार्यालय के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी उसका लाभ प्राप्त करने हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेज एवं, कक्षों के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली सेवाओं के नंबर एवं अधिकारियों के नाम की सूची का बोर्ड नगर निगम कार्यालय के सार्वजनिक स्थल में लगाने के साथ ही अधिकारियों कर्मचारियों के कार्य दायित्व की जानकारी उनके कक्ष के बाहर लगाने के निर्देश दिए गए।
इन प्रस्तावों पर भी हुई चर्चा
बैठक के दौरान नगर निगम में स्वीकृत पदों की पूर्ति करने हेतु शासन से आवश्यक पत्राचार करने, अन्य विभागों में कार्यरत निगम के कर्मचारियों को वापस निगम कार्यालय बुलाने, निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ड्रेस कोड लागू करने, न्यायालय में लंबित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करने, शासकीय योजनाओं का नगर के सार्वजनिक स्थलों में प्रचार- प्रसार कराने, जनप्रतिनिधि प्रकोष्ठ के पत्राचारों पर समय-सीमा में कार्यवाही करने सहित अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की जाकर आवश्यक निर्णय लिए गए।
बैठक के दौरान समिति द्वारा इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालन करने,नामकरण संबंधी प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही करने,निगम कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में आने वाले हितग्राहियों हेतु बैठक व्यवस्था किए जाने,निगम कार्यालय की अनुपयोगी सामग्री की नियमानुसार नीलामी किए जाने के निर्देश दिए गए ।वहीं समिति द्वारा पारित निर्णयों पर समय पर कार्यवाही न करने वाले संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।