ताज़ा ख़बरें

बिलहरी नाका पर स्कूली वाहनों के विरुद्ध चला विशेष अभियान 10 वाहन चालकों पर की गई सख्त कार्यवाही

लोकेशन कटनी

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

कटनी –पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में आज यातायात पुलिस एवं आरटीओ टीम द्वारा संयुक्त रूप से बिलहरी नाका क्षेत्र में स्कूली वाहनों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया।

 

इस दौरान कुल 25 से 30 स्कूली वाहनों की गहन जांच की गई, जिनमें से 10 वाहनों के चालकों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया। इन चालकों के विरुद्ध बिना बीमा, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र, बिना परमिट सहित अन्य गंभीर नियम उल्लंघन की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

 

इस संयुक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी यातायात श्री राहुल पाण्डेय, सूबेदार संजीव रावत, सूबेदार सोनम उईके, उनि राजकुमार झारिया, सउनि अशोक सिंह सहित अन्य यातायात पुलिस बल तथा आरटीओ टीम उपस्थित रही।

 

यातायात विभाग द्वारा जारी यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा, जिससे स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!