
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा क्षेत्र बढ़ रही चोरियों का खुलासा करने चोरी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी. हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना बड़वारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम लखाखेरा में सूने घर में दिनदहाड़े हुई चोरी का खुलासा कर चोरी करने वालो के विरूद्ध मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
27.06.2025 को फरियादिया शिवकुमारी भूमिया पति संतोष कुमार भूमिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 27/6/25 को सुबह 10/30 बजे घर मे ताला बन्द करके दोनो लडके सहित खेत चले गये थे दोपहर 2/30 बजे जब फरियादिया एवं फरियादिया का लडका सारांश भूमिया, अभिनय भूमिया घर खाना खाने आये तो देखी कि घर के मेन गेट का ताला टूटा था एवं अन्दर कमरे का भी ताला टूटा था तथा कमरे के अन्दर रखी छोटी पेटी का ताला टूटा था एवं ट्रम का टक्कन खुला था एवं फरियादिया की पेटी मे रखे 200 रूपये व जमीन के कागज नही थे तथा ट्रम मे रखे 1 हाफ करधन, 1 चाँदी की पायल, 1 छन्नी, 1 चाँदी की चैन, 2 सोने की लाकेट नही थे जो मेरे सोनो चाँदी के पुराने इस्तमाली जेवर नही थे जो करीबन 40 हजार रूपये के थे कोई अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोड कर घर मे घुस कर चोरी कल ले गया है की रिपोर्ट पर थाना बड़वारा में अपराध क्र. 352/25 धारा 303(3),305 बीएनएस पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिये लगातार भ्रमण कराया जाकर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। मुखबिर से अज्ञात चोर के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थाना बड़वारा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम सकरीगढ़ से संदेही मुकेश नाई पिता शिवप्रसाद नाई उम्र- 23 वर्ष निवासी – ग्राम गणेशपुर थाना बड़वारा जिला-कटनी को ग्राम सकरीगढ़ के लोगों ने दौड़ाए थे जो भागते हुए गिर गया था संदेही मुकेश सेन को हमराह में लेकर थाना वापस आए थे जिससे पूँछतांछ करने पर ग्राम लखाखेरा में चोरी करना बताया संदेही मुकेश नाई के बताए अनुसार उसके मेमोरेण्डम कथन भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 23 (2) के तहत लेख किए गए जिसने घटना दिनाँक 27/06/2025 को ग्राम लखाखेरा में चोरी करना बताया। जिसके मेमोरेंडम कथनों के आधार पर गवाहों के समक्ष चोरी का मशरूका एक चाँदी का हाफ करधन, एक जोड़ी चाँदी के पायल, एक नग चाँदी के छलबल, एक नग सोने की लॉकेट, एक नग चाँदी के चान बरामद किया गया। आरोपी मुकेश सेन पिता शिवप्रसाद नाई उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम गणेशपुर थाना बड़वारा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जेआर पर आज दिनांक 20.07.2025 को पेश किया गया।
*विशेष भूमिका सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना* प्रभारी उनि केके पटेल, सउनि महेश प्रताप सिंह, प्रआर. 353 लालजी यादव, आर. 591 गौरीशंकर राजपूत, आर. 572 शिवप्रसाश तिवारी, आर.661 बृजलाल प्रजापति, की विशेष भूमिका रही।