ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

सावन के द्वितीय सोमवार पर शिवालयों में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

नगर के मनकामेश्वर महादेव मंदिर में हुआ महा आरती का आयोजन

रिपोर्टर= भव्य जैन

झाबुआ, 21 जुलाई 2025 — को सावन मास के द्वितीय सोमवार के पावन अवसर पर आज नगर के विभिन्न शिव मंदिरों में अलसुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रातः 5:00 बजे से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भोलेनाथ के दर्शन, अभिषेक, पूजन और आरती करने हेतु मंदिरों में एकत्रित होने लगे।

 

नगर के प्रसिद्ध शिवालयों में भक्तों ने दूध, जल, बिल्व पत्र, पुष्प आदि अर्पित कर भगवान शिव को प्रसन्न किया। पूरे दिन मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के जयघोष से गूंजते रहे।

 

शाम 7:30 बजे बाबा मनकामेश्वर महादेव मंदिर में विशेष महा आरती का भव्य आयोजन किया गया। महा आरती के पश्चात श्रद्धालुओं के लिए फरियाली खिचड़ी, मिठाई, चिरौंजी दाने और केले सहित महाप्रसाद का वितरण किया गया। सैकड़ों शिवभक्तों ने इस पावन अवसर पर आरती व प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

 

भक्ति, श्रद्धा और सेवा भाव से परिपूर्ण इस आयोजन ने नगर में सावन माह की दिव्यता और धार्मिक चेतना को और भी गहरा किया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!