
जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक 25 जुलाई को
खंडवा 22 जुलाई, 2025 – जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक 25 जुलाई को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित होगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने बताया कि यह बैठक दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने अपने विभाग की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में अनिवार्यतः उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।