ताज़ा ख़बरें

डाबर आमला फैक्ट्री के पास स्कूल  जा रहे बच्चे और एक युवक वाहन हादसे का शिकार, बच्चे गंभीर रूप से घायल

लोकेशन कटनी

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

कटनी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 7:30 से 8 बजे के बीच तेवरी की ओर से आ रहा एक स्कूल वाहन डाबर आमला फैक्ट्री के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में चार से पांच स्कूली बच्चे सवार थे,जिसकी सुचना अस्पताल चौकी मे नहीं है जो इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए और युवक भी गंभीर रूप से घायल जिसका इलाज एम जी एम हॉस्पिटल मे 2ंnd फ्लोर प्राइवेट रूम 202मे चल रहा है

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की गति तेज थी, और फैक्ट्री के पास एक मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से वाहन पलट गया। घायल बच्चों को आनन-फानन में उठाकर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वाहन चालक ने घटना को दबाने की कोशिश की और किसी भी प्रकार की पुलिस सूचना देने के बजाय सीधे बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

 

हादसे को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में रोष है। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर वाहन चालकों और स्कूल प्रबंधन की क्या जिम्मेदारी है, और क्यों हर बार ऐसी लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ती है? वाहन चालक का नाम कुशवाहा है

 

फिलहाल मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!