
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी- सूत्रों के अनुसार के कैमोर क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों की धमा चौकड़ी ने सड़कों की हालत खस्ताहाल कर दी है। खनिज से भरे भारी वाहन दिनभर बेधड़क दौड़ते हैं, जिससे सड़कें गड्ढों में तब्दील हो रही हैं और आमजनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसके बावजूद कैमोर पुलिस और संबंधित प्रशासनिक विभाग मौन साधे हुए हैं।
कटनी जिले के कैमोर क्षेत्र में खनिज ढुलाई का काम जोरों पर है, लेकिन इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। नियमों को दरकिनार कर खनिज से लदे ओवरलोड वाहन दिनभर सड़कों पर दौड़ते रहते हैं। इन भारी वाहनों से न केवल सड़कें ध्वस्त हो रही हैं, बल्कि लोगों की जान भी खतरे में है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद न तो पुलिस और न ही खनिज विभाग कोई ठोस कार्रवाई कर रहा है। इस लापरवाही के चलते क्षेत्र में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय निवासी की प्रतिक्रिया:
“हमने कई बार कैमोर पुलिस से शिकायत की है, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है, बच्चे स्कूल भी खतरे में जाते हैं।” – एक स्थानीय निवासी।
*प्रशासन से सवाल:
*कैमोर पुलिस ओवरलोडिंग पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही?*
*क्या खनिज विभाग और परिवहन विभाग की मिलीभगत के चलते ये वाहन बेधड़क चल रहे हैं?*
*निष्कर्ष*
यह मामला सिर्फ सड़कों की बर्बादी का नहीं बल्कि आम लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था का भी है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यह प्रशासन की बड़ी विफलता मानी जाएगी।