
किल्लोद पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लेने पर से नाराज होकर पुत्रों ने पिता की कर दी हत्या
खंडवा, 22 जुलाई 2025
दिनांक 21.07.25 को फरियादी दिनेश पिता नालूराम गुर्जर उम्र 46 साल निवासी ग्राम गुरावा थाना किल्लौद ने बताया कि उसके खेत में मृत अवस्था में एक व्यक्ति पड़ा है,जिसकी सूचना पर तत्काल मर्ग कायम किया गया। मर्ग जांच एवं पी एम रिपोर्ट से पाया गया कि मृतक सफी मोहम्मद पिता अजमेरी उम्र 58 साल निवासी गुरावा थाना किल्लोद की मारपीट कर चोट पहुचाकर हत्या हुई है।मर्ग जाँच पर से थाना किल्लोद में अपराध क्रमांक 121/25 धारा 103,(1),3(5) बीएनएस का अपराध आरोपी शहजाद पिता स़फ़ी मोहम्मद निवासी गुरवा थाना किल्लोद 2. इंदु पिता स़फी मोहम्मद जाती मुसलमान निवासी गुरावा थाना किल्लोद एवं एक बाल अपचारी उम्र 16 साल निवासी ग्राम गुरावा थाना किल्लोद के विरुद्ध मृतक को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लेने पर से नाराज होकर डंडे से पीट पीट कर हत्या कर देने के कारण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण खंडवा श्री राजेश रघुवंशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरसूद श्री लोकेन्द्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय वर्मा के द्वारा थाना स्टाफ की सहायता से दिनांक 22.07.25 को आरोपीगण 1. शहजाद पिता स़फ़ी मोहम्मद उम्र 23 साल निवासी गुरावा थाना किल्लोद 2. इंदु पिता स़फी मोहम्मद उम्र 28 साल निवासी गुरावा थाना किल्लोद को गिरफतार कर माननीय न्यायालय हरसूद के यहाँ पेश किया गया, जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाने से दोनों आरोपियों को जिला जेल खंडवा दाखिल किया गया एवं एक विधि विरुद्ध बालक उम्र 16 साल निवासी गुरावा थाना किल्लोद को गिरफ्तार कर बाल न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे बाल संप्रक्षेण गृह में दाखिल किया गया।