
जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्याएं और किया निराकरण
खंडवा 22 जुलाई, 2025 – शासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक मंगलवार को शासकीय कार्यालयों में नागरिकों की समस्याएं सुनी जाती है, तथा अधिकारियों द्वारा उनका निराकरण किया जाता है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने नागरिकों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को इन समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री के. आर. बडोले, संयुक्त कलेक्टर श्री आर. सी. खतेड़िया सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी भी मौजूद थे।
जनसुनवाई में ग्राम बंदीरैयत के ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया कि उनके गांव का प्राथमिक शाला भवन अत्यंत जीर्ण शीर्ण स्थिति में है। ग्रामीणों ने स्कूल के लिए नया भवन बनवाने की मांग की। जिस पर प्रभारी कलेक्टर डॉ. गौड़ा ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल के नए भवन के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत रोहनाई निवासी चेतना, जितेंद्र और गजानंद ने गांव के सरपंच और सचिव द्वारा अमृत सरोवर तालाब के निर्माण में अनियमितता करने के संबंध में शिकायत की, जिस पर प्रभारी कलेक्टर डॉ. गौड़ा ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को तालाब निर्माण की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत खमलाय के ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय में सचिव के उपस्थित न रहने की शिकायत की, जिस पर जिस पर प्रभारी कलेक्टर डॉ. गौड़ा ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। तहसील पंधाना के ग्राम रोशनहार के ग्रामीणों ने आवेदन देकर गांव के किसानों को झिरन्या लिफ्ट सिंचाई योजना में शामिल कराकर गांव में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। जिस पर प्रभारी कलेक्टर डॉ. गौड़ा ने एनवीडीए के अधिकारियों को मामले का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।