ताज़ा ख़बरें

बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग दी गई

खास खबर

बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग दी गई
खंडवा 22 जुलाई, 2025 –
 दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा में मंगलवार को नर्सिंग ऑफिसरों एवं सुरक्षा कर्मियों के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग संपन्न हुई। इस ट्रेनिंग में शिशु रोग विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ. प्रमिला वर्मा, डॉ. गरिमा अग्रवाल सहायक प्राध्यापक, डॉ. अनिल मोरी सहायक प्राध्यापक, डॉ. कोजिमा आगा सीनियर रेजिडेंट द्वारा प्रतिभागियों को जीवन रक्षक तकनीक की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक प्राथमिक चिकित्सा तकनीक है, जिसका उद्देश्य जीवन को बचाना और आपातकालीन स्थितियों में मरीज की स्थिति को स्थिर करते हुए उसे स्वस्थ करना है। यह तकनीक विशेष रूप से हृदय संबंधी आपात स्थितियों, जैसे कि कार्डियक अरेस्ट, में महत्वपूर्ण होती है। ट्रेनिंग में बताया गया कि कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित मरीज के सीने के मध्य भाग पर हाथों को रखकर, 100-120 कम्प्रेशन प्रति मिनट की गति से दबाएँ और 30 कम्प्रेशन के बाद 2 बार मुंह से मुंह में हवा दें। इस दौरान सुनिश्चित करें कि सीने में उठान हो रहा है। यह सी.पी.आर. अर्थात कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन तकनीक मरीज का जीवन बचाने में मदद कर सकती है। खासकर जब तक कि पेशेवर चिकित्सा सहायता नहीं पहुँचती। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट डॉ. रंजीत बडोले, डॉ. सुनील बाजोलिया, डॉ. भूषण बांडे शिशु रोग विशेषज्ञ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!