
खण्डवा//धाकड़ माहेश्वरी समाज के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में एम.ओ. यू का समझौता उपयोगी व वरदान साबित होगा। यह बात अपने खंडवा प्रवास के दौरान धाकड़ माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र टुवानी ने कहीं उन्होंने बताया कि समाजसेवी लोकेश झवर के माध्यम से धाकड़ माहेश्वरी समाज के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में पूरे समाज की ओर से यह एम.ओ.यू. का समझौता हमने मेदांता हॉस्पिटल के साथ किया है जिसके अंतर्गत हमारे समाज के लिए जितने भी स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां व जांच के लिए समाज बंधुओ को अतिरिक्त छूट का प्रावधान रहेगा। और यही नहीं हमारे संपूर्ण शरीर की जांचे
जो अन्य जगह 10 से 15000 रुपए में होती है वहीं जांच उक्त अस्पताल में मात्र ढाई हजार रुपए में होगी। इसी तरह अन्य जांच मेडिकल टेस्ट में 25 परसेंट की छूट व ओपीडी में 10 से 15% की छूट भी मिलेगी। इसी के संबंध में यह समझौता किया गया है।