
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं और निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
—
खण्डवा//शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, श्री अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
जनसुनवाई में दयाराम, गणेश एवं हरिराम सभी निवासी ग्राम पालसूदमाल द्वारा आवेदन देकर बताया कि ग्राम के ही अन्य व्यक्ति द्वारा संयुक्त खाते की निजी जमीन पर बलपूर्वक कब्जा कर भवन का अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गई, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने मूंदी तहसीलदार को मौके पर जाकर जांच कर उचित निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में सूरज सिंह निवासी ग्राम बड़ियासकना द्वारा आवेदन देकर बताया कि ग्राम के अन्य व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक सड़क पर गंदगी ठोस अपशिष्ट एवं कचरा फेंकने के कारण उत्पन्न गंदगी से मुक्ति दिलाने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनपद पंचायत छैगांवमाखन को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में ग्राम पंचायत भंडारिया के ग्राम वासियों द्वारा ग्राम में अवैध रूप से शराब बिकने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा आबकारी अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कड़वा पिता नवल निवासी ग्राम फिफरी द्वारा जमीन का सीमांकन करने एवं कब्जा दिलाने की मांग की गई, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने नायब तहसीलदार पुनासा को आवेदन लेकर सीमांकन कर विधिवत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आवेदक मनीष वर्मा ने खाटू श्याम मंदिर खंडवा के पास से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान जनसुनवाई में लगभग 113 आवेदन प्राप्त हुये।