
सहज समागम फाउंडेशन विशेष दत्त ग्रहण अभिकरण केंद्र (किलकारी शिशु गृह खंडवा) में निरीक्षण अतिथियों द्वारा।
खंडवा। सुरजकुंड स्कूल के प्रिंसिपल संजय निंबोरकर एवं समाजसेवीका पिंकी राठौर शुक्रवार को समागम फाउंडेशन दत्तक ग्रहण अभिकरण केंद्र खंडवा के (किलकारी शिशु गृह )पहुंचे। यहाँ बच्चों के रखरखाव, व्यवस्थाओं और संस्था के कार्यों को निकट से देखकर दोनों ही अतिथियों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक उठी। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधीक्षक सुशील विधाणी से बातचीत करते हुए श्री निंबोरकर ने कहा दुनिया में कई कार्य केवल औपचारिकता के रूप में किए जाते हैं, परंतु यहाँ हम देख रहे हैं कि आप यह सेवा श्रद्धा, समर्पण और सच्चे मन से निभा रहे हैं। यह वास्तव में प्रशंसनीय है। इस अवसर पर उन्होंने और डॉ. पिंकी राठौर ने बच्चों के लिए फॉर्मूला मिल्क के डब्बे प्रदान कर सहयोग दिया और कहा इन मासूम चेहरों की मुस्कान ही सबसे बड़ा आशीर्वाद है। इस पुण्य कार्य में अपना छोटा सा योगदान देकर हमें भी अपार खुशी महसूस हो रही है।