ताज़ा ख़बरें

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

खास खबर

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

खण्डवा//विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा के ए- ब्लॉक में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डीन डॉ. संजय दादू एवं सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट डॉ. रंजीत बडोले द्वारा उपस्थित मरीजों एवं उनके परिजनों को पर्यावरण संरक्षण एवं पृथ्वी की रक्षा और सतत विकास के प्रति जागरूक किया गया तथा यह भी बताया कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि पृथ्वी हमारी एकमात्र घर है और हमें इसे सुरक्षित और टिकाऊ बनाकर रखना है। इसके लिए जलवायु परिवर्तन के खतरे के प्रति जागरूकता, पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के उपाय को अपनाना, वृक्षारोपण को बढ़ावा देना चाहिए। प्लास्टिक और अन्य हानिकारक प्रतिरोध से बचाव, बिजली पानी का सही उपयोग करना हम सबकी जिम्मेदारी है और अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरुक करने हेतु अपील की। मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं जिसमें श्रेया, दीपिका बघेल, प्रियंका वर्मा, दिव्या चौहान, कुलदीप राजोरा, रवि अहिरवार, हर्षित वास्कले, सूरज अहिरवार द्वारा पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉ. सुनील बाजोलिया, डॉ. रिचा, एम.बी.बी.एस.के छात्र-छात्राओं सहित नर्सिंग स्टाफ एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!