
त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो चीफ अभिषेक यादव गोरखपुर गरीबों के मसीहा बने राम अशीष यादव पड़वा वाले थाइलैंड बैंकॉक जनपद गोरखपुर के दक्षिणांचल एरिया बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के मर वटिया पिड़हनी निवासी राम अशीष यादव जो इस समय थाईलैंड बैंकॉक में रहकर अपना जीवन यापन करते हैं। बताया जाता है कि वह बहुत ही सरल स्वभाव तथा व्यक्तित्व के धनी इन्सान हैं।
बताया जाता है कि राम अशीष यादव ज्यादे दिनों से थाइलैंड परिवार सहित रहते हैं, वहां खेती बारी गाड़ी मकान दुकान सहित व्यवस्थित तरीके से रहते हैं।
एक भैंसा जानवर आकर्षण का केंद्र बना है
बताया जाता है कि बड़े ही शौक से एक भैंसा जानवर रखे हुए हैं जो आकर्षण का केंद्र बना रहता है इससे प्रतीक होता है कि जानवर के बहुत ही प्रेमी इन्सान हैं।
इसी लिए उनको लोग बहुत ही प्रेम से राम अशीष यादव पड़वा वाले कहा करते हैं।
थाइलैंड में रहते हुए भी यहां के लोगों से बहुत ही प्रेम और प्यार दुलार रहता है। बीते दिनों नागपंचमी को थाइलैंड में प्रोग्राम था जहां अपना पड़वा साथ लेकर गए हुए थे जो एक चर्चा का विषय बना हुआ था।
बीते दिनों कई गरीब लोगों की सहायता किए
गरीब लड़कियां जो 8/10 में पढ़ाई करती हैं उन्हें साईकिल देने का काम किए जिससे वह बच्ची अपने घर से चार पांच किमी दूरी साईकिल से आसानी से पढ़ने जा सके। आज 8 अगस्त 2025 को ग्राम सभा अतायर की एक गरीब बच्ची जो हाटा बाजार में कक्षा 8 वी की छात्रा है जिसका नाम सुप्रिया गुप्ता पुत्री स्व टुन टुन गुप्ता निवासी ग्राम अतायर थाना गगहा जनपद गोरखपुर। इस गरीब बच्ची को राम अशीष यादव द्वारा एक नई साईकिल अनुदान देकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है।
वहीं बेलीपार थाने अन्तर्गत ग्राम भस्मा निवासिनी एक बहुत ही गरीब विधवा महिला विमला देवी जो दसों वर्ष पहले से विधवा हो चुकी हैं जिनका एक लड़का उम्र लगभग 25 वर्ष जो दिमाग से हल्का है। लगभग एक दशक वर्ष से ज्यादा दिनों से उस परिवार का घर नहीं है। खुला आसमान के नीचे मां बेटे अपना जीवन यापन करते हैं, लड़का मेहनत मजदूरी किसी के घरों में करता है और मां इस बरसात में किसी अगल बगल के घर में रह जाती है। वह भी किसी बात को लेकर कल से अपने घर से भगा दिया उस विधवा महिला को। पता नहीं वहां के प्रधान, सेक्रेटरी वगैरह सरकारी कर्मचारियों का ध्यान उस गरीब विधवा महिला के ऊपर क्यों नहीं जाता है जिससे उसका मदद किया जा सके। हो सकता है कि उस गरीब महिला के पास पैसे नहीं हो जिससे वह सुविधा शुल्क व कमीशन का पैसा सम्बन्धित लोगों को दे सके।
कल उस विधवा महिला को लगभग 80 हजार रूपए का सामान राम अशीष यादव पड़वा वाले द्वारा ईंट बालू गिट्टी सीमेंट गिरा। जिससे उस गरीब विधवा के घर का काम शुरू हो गया है, भगवान ऐसे महान दाता को सुखी रखें।