ताज़ा ख़बरें

*जिला नोटरी संघ का हुआ गठन।*

*दुबे अध्यक्ष व यादव बने सचिव*

*जिला नोटरी संघ का हुआ गठन।*
*दुबे अध्यक्ष व यादव बने सचिव*
खण्डवा//पूरे खंडवा जिले में लगभग 700 अधिवक्तागण पंजीबद होकर खंडवा सहित हरसूद पुनासा पंधाना आदि न्यायालय में विधि व्यवसायरत है। इनमें से करीब 75 से अधिक संख्या में केंद्र और राज्य द्वारा नियुक्त नोटरी भी है।
आज पहली बार जिला नोटरी संघ का गठन किया गया इस हेतु जिला अधिवक्ता संघ के वातानुकूलित कक्ष में आहूत की गई नोटरीयो की बैठक में सर्वसहमति से *जिला नोटरी संघ खण्डवा* का गठन किया गया जो इस प्रकार है-

*जिला नोटरी संघ खण्डवा*

*अध्यक्ष* – श्री अरुण दुबे
*उपाध्यक्ष*- श्री प्रणय गुप्ता
श्री रजनीश सोनी
श्री गिरीश तिवारी
*सचिव* – श्री देवेंद्र सिंह यादव
*सहसचिव* – श्री जितेंद्र राउत
श्रीमती सुषमा शर्मा
*कोषाध्यक्ष* – ह्रदयेश बाजपेयी
*संरक्षक* – श्री अरविंद भट्ट
श्री एस के भगत
श्री मोहन गंगराड़े
श्री रविन्द्र पाथरिकर
(बार अध्यक्ष पदेन)
*कार्यकारणी सदस्य -*
01. श्री जुगल किशोर माहेश्वरी
02. कु. स्वेता ठाकुर
03. श्री श्याम गंगराड़े
04. श्री गौरव अग्रवाल
05. श्री आनंद सोहनी
06. श्रीमती छाया शर्मा
07. श्री मनीष रॉय
08. श्री ललित शुक्ला
09. श्रीअभिषेक मालाकर
10. श्रीमती मंजू बैसवाल
11. श्री राजेन्द्र कुशवाह
12. श्री अल्ताफ कुरैशी
जिला नोटरी संघ के गठन पर अधिवक्ता जितेंद्र कुमार गुप्ता, राकेश थापक ,योगेश गुप्ता, विजय चौधरी, अभिषेक चौधरी ,सुजान सिंह राठौड़, राममोहन रघुवंशी, सुधा खान, राजेंद्र ठाकुर, संजय जयसवाल, राजेश तिवारी, द्वारका दास आसवानी, अश्वनी भाटे, महेंद्र यादव, दीपक कुरे सहित अन्य अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!