
स्व. पूनमचंद जी गुप्ता की पुण्यतिथि पर भजनों के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि।
खंडवा। दी निमाड़ एजुकेशनल सोसायटी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणास्रोत रहे स्व. पूनमचंद जी गुप्ता की पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में भजनों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक व विद्यार्थी सम्मिलित हुए। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि भजन प्रस्तुतियों में श्रीमती सुंदरबाई गुप्ता कन्या शाला, अरविंद कुमार नितिन कुमार शाला, बई सुभाष उच्चतर माध्यमिक शाला तथा पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय की सहभागिता रही। शिक्षक घनश्याम राठौर एवं भावना बरोले ने “इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले…” भजन की सजीव प्रस्तुति दी। कु. नैना ने “ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन” भजन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सोनाली ढाकसे और एकांशी ने “ॐ नमः शिवाय” भजन प्रस्तुत किया, वहीं कु. विधिका ने “मत कर माया को अहंकार” भजन से सभी को भावविभोर किया। श्रीमती सुंदरबाई गुप्ता कन्या शाला की प्राचार्य सुश्री डॉ. वंदना तिवारी ने स्व. पूनमचंद जी गुप्ता के व्यक्तित्व व कृतित्व का पुण्य स्मरण किया। सोसायटी अध्यक्ष संदीप गुप्ता दिलीप गुप्ता अखिलेश गुप्ता ने भावांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदानों को याद किया।भजनों में वाद्य संगत प्रदीप जाठरे, रजत लाड़ एवं राघव तिवारी द्वारा दी गई।कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन डॉ. रश्मि दीक्षित ने किया। इस अवसर पर गुप्ता परिवार के परिजन, गणमान्य अतिथि, एवं समस्त संस्थाओं के शिक्षकगण उपस्थित रहे।