
*धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए लोग*
*आदिवासी परंपरा और संस्कृति की दिखी झलक*
रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश
मंडला। मंडला जिले के प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों में विश्व आदिवासी दिवस बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आदिवासी समाज के लोगों ने अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपरा और इतिहास को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। मंडला जिला के विकास खण्ड मोहगांव अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुड़गांव में जनपद प्राथमिक शाला के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित सभा में आदिवासी लोक नृत्यों, पारंपरिक गीतों और सांस्कृतिक झांकियों ने समां बांध दिया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद एक भव्य रैली निकाली गई, जिसमें आदिवासी समुदाय के पुरुष, महिलाएं और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में सजे धजे नजर आए। रैली में शामिल लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर धुन में नाचते-गाते हुए चल रहे थे और जय आदिवासी के नारे लगा रहे थे।
रैली जनपद प्राथमिक शाला प्रांगण से बड़ा देव ठाना से लेकर विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरी और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
बताया गया कि आदिवासी दिवस के अवसर पर पूरे जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आदिवासी नृत्य करमा, शैला और गुदुम ने दर्शकों का मन मोह लिया। कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से आदिवासी जीवन शैली, रीति-रिवाजों और प्राकृतिक प्रेम को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम में शिक्षक तिरूमाल मोहन लाल मार्को जी ने अपने ही गांव के स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिया और आदिवासी समुदाय के लोगों को बधाई एवं सेवा जोहार दी। उन्होंने आदिवासी समाज के विकास औन उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वक्ताओं आदिवासी संस्कृति और अधिकारों के संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कह कि आदिवासी समाज की पहचान उसकी अनोखी संस्कृति औन परंपराओं में निहित है, जिसे संरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
शिक्षक तिरूमाल मोहन लाल मार्को जी शासकीय विद्यालयों पढ़ने वाले बच्चों को प्रेरित किया जो बच्चों शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को पढ़ाई में प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं जैसे कि सोढ़ी टोला,दिवान टोला,खुर्री टोला मोहल्लों के बच्चों को उन्हें पुरस्कार राशि देने को कहा। और उनके माता-पिता से भी प्रेरित किया।
*कक्षा पांचवीं 500 रूपये*
*कक्षा आठवीं 1000रूपये*
*कक्षा दसवीं 1500रूपये*
*कक्षा बारहवीं 2000रूपये*
प्रति वर्ष 9 अगस्त को पांच हजार रुपए का राशि बच्चों को पुरस्कार प्रदान करेंगे। जिसमें उपस्थित काल्यण सिंह परते, कोदू लाल परते, बुद्धू सिंह मसराम, पहल सिंह मार्को, चैतु सिंह कोर्राम,कलीराम आर्मो, बलबीर धुर्वे, शोभे लाल धुर्वे, बालसिंह सैयाम, बृजलाल धुर्वे, फूलसिंह, जयपाल मार्को, बीरसिंह धुर्वे, दमरी लाल परते, शिव प्रसाद परते, हनुमान सिंह आर्मो, संता प्रसाद सैयाम,महेश कुमार परते,पहल सिंह धुर्वे,मंगल सिंह,समाजसेवी इन्द्रमेन मार्को एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थिति रहे।