
संवाददाता योगेश कुमार
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मजीदनगर तिराहे पर रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार हमलावरों ने 30 वर्षीय युवक असलम की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, असलम शादियों में खाना बनाने का काम करता था। रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे वह किसी काम से घर से निकला था और मोबाइल चलाते हुए सड़क पर जा रहा था। तभी बाइक से आए दो युवकों में से एक ने पीछे से सिर में तमंचा सटाकर गोली मार दी। आरोपी का साथी बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए।आनन-फानन में असलम को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी फरीदा ने आरोप लगाया है कि उसके पति की हत्या संपत्ति विवाद के चलते उसके ही भाई शहंशाह ने अपने साथियों के साथ मिलकर कराई है। पुलिस ने इस आधार पर जांच शुरू कर दी हैएसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि असलम का अपने परिजनों के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। एक साल पहले भी उस पर जानलेवा हमला हो चुका है, जिसमें वह घायल हुआ था। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।