
ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया अलौकिक रक्षाबंधन दीदियों ने भाई-बहनों को बांधी ईश्वरीय राखी।
भाग्योदय भवन में सांसद की ओर से रक्षाबंधन पर फल प्रसादी का वितरण हुआ।
खंडवा। भाग्योदय भवन आनंद नगर खंडवा स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर पवित्रता का परम पर्व अलौकिक रक्षाबंधन शनिवार 9 अगस्त को प्रातः 8 बजे आयोजित किया गया, प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित उत्सव में शामिल बीके शक्ति दीदी सहित सभी दीदियों ने मौजूद भाई एवं बहनों को परमात्म स्मृति तिलक लगाकर ईश्वरीय राखी बांधी और मुंह मीठा कराया, इस दौरान उत्सव की दिव्यता सभी को परमात्म प्रेम का बोध करा करा रही थी, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि रक्षाबंधन उत्सव का शुभारंभ माउंट आबू से पधारे बीके महेंद्र भाई ने सुमधुर गीत गाकर की जिसे सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए, इस अवसर पर बीके शक्ति दीदी ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का पावन पर्व इस संसार में पवित्रता और मर्यादाओं के बंधन में बंधने के लिए ईश्वरीय उपहार है। इससे मानवीय संबंधों की गरिमा स्थापित होती है, जब सभी संबंधों की डोर परमात्म प्रेम एवं निस्वार्थ भाव से जुड़ जाती है, तब स्वयं के साथ दूसरों की रक्षा स्वतः हो जाती है. रक्षाबंधन सभी त्योहारों में अनोखा है. भारत की संस्कृति तथा मानवीय मूल्यों को प्रत्यक्ष करने वाला भी है. कहा कि यह त्योहार अनेक अध्यात्मिक रहस्यों को प्रकाशित करने और भाई बहन के वैश्विक रिस्तों की स्मृति दिलाने वाला एक परमात्म उपहार है. वर्तमान कालखंड में ऐसी ही अध्यात्मिक राखी स्वयं को और सर्व आत्माओं को बांधने की जरूरत है. तब ही हमारा भारत देश पुनः सर्वगुण संपन्न और स्वर्णिम बन सकेगा.रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर खंडवा लोकसभा के सांसद भ्राता ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा सभी अनुयाइयों को फल प्रसादी का वितरण कराया गया, स्वयं सांसद श्री पाटिल ने बुरहानपुर में आश्रम में पहुंचकर मंगला दीदी से राखी बंधवाई। इस हेतु बीके शक्ति दीदी ने सांसद महोदय का आभार प्रकट किया,
अवसर पर सेवा केंद्र की बीके रेखा दीदी, बीके शुशीला दीदी, बीके ममता दीदी, बीके सरस्वती दीदी, बीके किरण दीदी, बीके गायत्री दीदी, बीके आरती दीदी, बीके नीलू बहन, बीके शारदा बहन, बीके माया बहन, बीके सरोज बहन, बीके सीमा बहन, बीके पावन बहन, बीके प्रगति बहन, बीके रुडमल अग्रवाल, बीके हरिशंकर शर्मा, समाजसेवी सुनील जैन बीके विष्णु शर्मा, बीके अशोक अग्रवाल, बीके सुनील तीर्थानी, बीके शिव अरोड़ा, बीके दीपक चौधरी, बीके रवि अग्रवाल, बीके हितेंद्र राठौड़, बीके हरेराम, बीके अश्विन, बीके राघव, बीके राकेश एवं संस्था के सभी वरिष्ठ भाई बहन मुख्य रूप से शामिल हुए.