
*किशोर नगर में हुई भगवान पशुपतिनाथ की प्राण प्रतिष्ठा, प्रथम मंदिर निर्मित कर हुई शिव परिवार की स्थापना के साथ भंडारा*
खंडवा।। नगर में जहां श्रावण मास में विभिन्न आयोजनों के साथ शिव महापुराण कथाओं का आयोजन हो रहा है। वही आईएस किशोर नगर में विधि विधान पूर्वक आचार्य पंडित अवधेश उपाध्याय के दिशा निर्देश में पांच पंडितों के गगन भेदी वैदिक मंत्रोंच्चारण के मध्य नगर का प्रथम भगवान पशुपतिनाथ मंदिर का निर्माण कर पांच यजमानों की मौजूदगी में शिव परिवार एवं शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई। यह जानकारी देते हुए पशुपतिनाथ मंदिर समिति के श्री नर्मदानंद सरस्वती एवं रमेश चेतन्य ने बताया कि यह खंडवा का सौभाग्य है कि नेपाल स्थित भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर की प्रतिकृति रूप में मंदिर का निर्माण कर चार मुखी शिवलिंग की स्थापना श्रद्धा एवं आस्था के साथ पंडित निखिल भटोरे, पंडित सचिन डोंगरे, पंडित गोपाल गीते, पंडित रविंद्र शर्मा आदि के मंत्र उच्चारण के मध्य की गई। इस मौके पर तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन हुए प्रथम दिवस मूर्तियों का नगर भ्रमण एवं वास संपन्न हुआ द्वितीय दिवस मूर्तियों का पूजन एवं सभी तरह का वास किया गया एवं तृतीय दिवस सभी मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, पूजन एवं महाहुति यज्ञ संपन्न हुआ। प्राण प्रतिष्ठा पश्चात विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ। जिसमें नगर सहित अनेक शिव प्रेमियों ने प्रसादी ग्रहण की। आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के दिलीप चौहान, प्रशांत सोनी, विष्णु मालाकार, लालू सोनी, दशरथ पटेल, सुषमा शर्मा, दिनेश लोधी, राजेंद्र शर्मा, जगदीश चौहान जयपाल चावड़ा, निर्मल मंगवानी, अजय मालाकार आदि सहित अनेक क्षेत्र वासियों का सहयोग प्राप्त हुआ।