
*“हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान के अंतर्गत एम.के. गांधी मेमोरियल किड्स अकैडमी में रक्षाबंधन कार्यक्रम सम्पन्न*
कार्यक्रम का आयोजन महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ
खण्डवा//
“हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान के अंतर्गत एम.के. गांधी मेमोरियल किड्स अकैडमी में भारतीय सेना के जवानों के सम्मान में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रभक्ति, भाईचारे और सामाजिक समर्पण का अनूठा संगम देखने को मिला।
*भारतीय सेना के 6 वीर जवानों की गरिमामयी उपस्थिति*
कार्यक्रम में भारतीय सेना के कुल छह जवान उपस्थित रहे, जिनका विद्यालय परिवार एवं नगर निगम द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ भारती के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर की गई, जिससे वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।
*गरिमामयी अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाया उत्साह*
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री देवेंद्र वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत, स्थानीय पार्षद श्री मनोज मंडलोई, पार्षद श्री असलम गौरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री आशीष राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने सभी अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
*राखी के माध्यम से बच्चों ने जताया प्रेम और कृतज्ञता*
विद्यालय के बच्चों द्वारा हाथों से बनाई गई सुंदर राखियाँ सबसे पहले जनप्रतिनिधियों और सेना के जवानों को बांधी गईं। इसके पश्चात बच्चों ने उपस्थित स्वच्छता मित्रों को भी राखियाँ बांधकर अपने स्नेह, सम्मान एवं आभार को दर्शाया।
*पूर्व विधायक श्री देवेंद्र वर्मा ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन*
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक श्री देवेंद्र वर्मा ने बच्चों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए इसके सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सेना के जवानों के प्रति सम्मान और गौरव की भावना प्रकट करते हुए बच्चों को उनके योगदान से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
*नाट्य प्रस्तुति ‘जुर्माना’ ने दर्शकों को भावविभोर किया*
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण नाट्य प्रस्तुति ‘जुर्माना’ रही, जिसे नट निमाड़ संस्था द्वारा श्री संजय भट्ट के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया। यह नाटक समाज को आईना दिखाते हुए हास्य, करुणा, वीर रस सहित कई भावनात्मक रंगों में रंगा हुआ था। प्रस्तुति के दौरान दर्शकगण हँसे भी, भावुक भी हुए और अंत में देशप्रेम से ओतप्रोत होकर खड़े होकर तालियों से कलाकारों का अभिनंदन किया।
नन्हे बच्चों की भागीदारी बनी मिसाल
कार्यक्रम में भाग ले रहे बच्चों ने अपने आत्मीय भाव, रचनात्मकता और अनुशासन से सभी अतिथियों को प्रभावित किया। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए न सिर्फ रक्षाबंधन का पर्व था, बल्कि यह राष्ट्रसेवा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के मूल्यों को सीखने और आत्मसात करने का भी अवसर था।
*नगर निगम एवं विद्यालय परिवार का संयुक्त प्रयास*
इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों एवं स्वच्छता टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत द्वारा स्वच्छता को लेकर प्रेरणादायी संदेश भी दिए गए और सभी से “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान को सफल बनाने की अपील की गई।