
//प्रेस-नोट//
डिंडोरी दिनांक 08/08/2025
पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिंडोरी
*चाकू की नोंक पर अवैध वसूली करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार – अमरपुर पुलिस की तत्पर कार्रवाई*
दिनांक 06/08/2025 को चौकी अमरपुर में प्रार्थी केशू मरकाम पिता पहल सिंह मरकाम, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम बांका टोला रामगढ़ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह दिनांक 05/08/2025 को रात्रि लगभग 11:00 बजे कचनारी से मोटरसाइकिल द्वारा अपने घर लौट रहा था। रास्ते में ग्राम अमरपुर पेट्रोल पंप के पास तीन अज्ञात व्यक्ति एक अन्य मोटरसाइकिल से उसका पीछा करते हुए रामगढ़ तक पहुंचे, जहां आरोपियों ने ओवरटेक कर उसका रास्ता रोका और अवैध रूप से पैसों की मांग की।
पैसे न देने पर आरोपियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि सुमित यादव नामक युवक ने चाकू दिखाकर धमकाया। इस पर चौकी अमरपुर में अपराध क्रमांक 293/2025, धारा 296, 126(1), 119(1), 115(2), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान मुख्य आरोपी
सुमित यादव पिता मुकेश यादव, निवासी ग्राम अमरपुर,
पुष्पेन्द्र कुमार पिता ठाकुर सिंह करचाम, निवासी बिजौरी,
धनेश कुमार पिता गोविंद वनवासी, निवासी अमरपुर
को क्रमशः 07/08/2025 को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी सुमित यादव से घटना में प्रयुक्त चाकू तथा पुष्पेन्द्र कुमार करचाम से घटना के समय उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल (MP-52 MD-7724) जप्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी सउनि. अतुल हरदहा, सउनि. रामरतन झारिया, प्र.आर. 241 राघवेन्द्र सिंह, प्र.आर. 203 गंगाप्रसाद यादव एवं आर. 59 अजीत कुमार धुर्वे की प्रमुख भूमिका रही।