
श्री सूक्तेश्वर महादेव मंदिर और सुक्ता नदी पर श्रम दान कर #जल_संरक्षण_का_दिया_संदेश
—
खण्डवा//मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला खंडवा विकासखंड पंधाना नवांकुर_संस्था सार्थक_एजुकेशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी पोखरखुर्द सेक्टर क्रमांक 02 बोरगांव बुर्जुग के ग्राम पंचायत बाघमाला (हेमगिर) में ब्लॉक समन्वयक श्री अजय गुजरे के मार्गदर्शन में श्रीसूक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में जल संगोष्ठी की गई, जिसमें ब्लॉक समन्वयक श्री अजय गुजरे द्वारा जल संरक्षण पर चर्चा की गई। साथ ही श्रीसूक्तेश्वर महादेव मंदिर एवं सुक्ता नदी में श्रमदान का कार्यक्रम किया गया, जिसमें मंदिर प्रांगण में साफ सफाई की गई और लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था अध्यक्ष राहुल पटेल, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष अशोक जी एवं ग्रामीणजन उपस्थित हुए।