ताज़ा ख़बरें

जसवाडी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई,

खास खबर

जसवाडी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई,

खंडवा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम जसवाड़ी में पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय द्वारा लगाया गया है । शिविर के तीसरे दिन मंगलवार को सभी स्वयं सेवकों ने मिलकर ग्राम जसवाड़ी के विभिन्न मंदिरों की साफसफाई की गई । बौद्धिक प्रोग्राम में अतिथि के रूप में महाविद्यालय से सहायक प्राध्यापक प्रशांत चौरे एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक धनसिंह कुशवाह जी रहे। उन्होंने अपने उद्बबोधन में सभी स्वयं सेवकों को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी । प्रशांत चौरे जी ने ग्राम वासियों को आधुनिक कृषि तकनीकों, नवाचारों, जैविक खेती और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने, जल प्रबंधन, और फसल विविधीकरण जैसे टिकाऊ कृषि उपायों पर जोर दिया। उनके व्याख्यान में मध्यप्रदेश कृषि सब्सिडी योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड योजना, नलकूप योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, स्प्रिंकलर योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, बायोगैस योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना जैसी कई सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे किसानों को आर्थिक व तकनीकी सहायता मिल सकती है। उन्होंने रासायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभावों को समझाते हुए जैविक खेती को अपनाने पर बल दिया और युवाओं से आग्रह किया कि वे कृषि को एक व्यवसाय के रूप में अपनाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाएं। उनके व्याख्यान से किसानों और छात्रों को अत्यधिक लाभ हुआ और उन्होंने इस ज्ञानवर्धक सत्र के लिए प्रो. चौरे का आभार व्यक्त किया। इस शिविर मे होने वाले कार्यों के लिए संस्था अध्यक्ष संदीप गुप्ता , समाजसेवी सुनील जैन प्राचार्य डॉ दीपेश आर उपाध्याय , प्रबंधक सतीश पटेल ने सभी छात्रों की सराहना की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!