ताज़ा ख़बरें

जिले मे 56 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही अवैध शराब बिक्री करने वाले 05 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

खास खबर

जिले मे 56 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
अवैध शराब बिक्री करने वाले 05 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
खंडवा, 04 फरवरी 2025 पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे दिनांक 03.02.25 को कुल 02 गिरफ़्तारी वारंट, 02 जमानती वारंट, 04 समंस जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए।
दिनांक 03.02.25 को जिला खंडवा मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध बिना नंबर प्लेट, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 56 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 32600/-रुपये वसूल किए गए है। पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
दिनांक 03.02.25 को अवैध शराब विक्रेताओ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए। थाना पदमनगर के आरोपी दीपक पिता मुरारी जाति जाटव उम्र 20 वर्ष निवासी संजय नगर सातखोली खण्डवा दीपक के कब्जे से 30 नग कैन POWER 10000 SUPER STRONG BEER कीमती 3300/-रूपये की जप्त की गई। थाना मूँदी के आरोपी इंदरसिहं पिता नरवरसिंह कोरकु उम्र 58 साल नि. दिनकरपुरा के कब्जे से कब्जे से शराब 17 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 1360/-रूपये की जप्त की गई। आरोपी प्रैमलाल पिता नारायण जाति कीर उम्र 45 साल निवासी ग्रा्म सेंधवाल के कब्जे से 08 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब कीमती 1200 रूपये की जप्त की गई। थाना हरसूद के आरोपी आकाश पिता गणेश राठौर उम्र 25 साल निवासी ग्राम निशानिया के कब्जे से 50 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 4000/-रुपये की जप्त की गई। थाना खालवा के आरेापी रामचरण पिता भय्यालाल जाति बसोड निवासी ग्राम धामा के कब्जे से 15 ली हाथ भटटी कच्ची महुआ शराब कीमती 2250/-रुपये की जप्त किया। आरोपी विक्रम उइके पिता आत्माराम उइके जाति गौंड उम्र 42 साल निवासी ग्राम मोहन्याभाम के कब्जे से 18 क्वाटर देशी प्लेन शराब कीमती 1260/-रूपये की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
जिले के विभिन्न थानो मे कुल 23 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 12 प्रकरणों मे 12 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 129 BNSS के तहत 01 प्रकरण मे 01 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 170 BNSS के तहत 05 प्रकरण मे 10 अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 11 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!