
कोरबा / हरदीबाजार जन शिक्षा केन्द्र बोईदा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुरली के बच्चों को मध्यान भोजन के तहत अच्छे गुणवत्ता के साथ सभी बच्चे को अच्छे भोजन मिलता है सुबह के समय नाश्त मिलता है उसके बाद दोपहर को चांवल दाल और अच्छे हरे हरे सब्जी खाने को मिलता है । बच्चे की चेहरे पर मुस्कान नजर आ जाता है ।
