जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट
धार जिले की सरदारपुर तहसील के राजोद थाना अंतर्गत बरमंडल क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। दिनदहाड़े चोर सीसीटीवी कैमरो की निगरानी के बावजूद चोरी करने से बाज नहीं आ रहे है सबसे बड़ी बात तो यह है कि चोरी करने में महिलाएं भी पीछे नहीं है। बुधवार को बरमंडल में लाबरिया दसाई मार्ग पर दिन में करीब 2.30 बजे के लगभग मां उमा हार्डवेयर दुकान पर दो महिलाएं एक बाइक पर सवार होकर आई और दुकान से कुछ दूरी पर बाइक से उतर कर एक महिला दुकान के सामने घूमती हुई दिखाई दे रही है वही दूसरी महिला दुकान के बाहर रखी कृषि उपयोग हेतु दवाई छिड़कने की बैटरी वाली मशीन चुराकर दुकान के समीप खड़े बाइक सवार के साथ बैठकर रवाना हो गई वही उक्त घटना के बाद दूसरी महिला भी गायब हो गई। क्षेत्र में दिनदहाड़े लाबरिया दसाई मार्ग जैसे व्यस्त मार्ग पर दुकान में इस तरह की चोरी की घटना होना चिंता का विषय है। दुकान संचालक विक्रम पिता बाबूलाल पाटीदार ने उक्त चोरी की घटना के संबंध में राजोद थाने पर आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।