
सिसवा बाजार महराजगंज –
सिसवा नगर पालिका परिषद के चैयरमेन शंकुतला जायसवाल का शासन ने पाॅवर सीज कर एसडीएम को सौंपने का आदेश दिया है नगर पालिका परिषद में भष्टाचार कि जांच लबे समय से चल रही थी शासन ने पाॅवर सीज करते हुए अधिनियम 1916 की धारा 48 की उपधारा (2) 2A के अन्तर्गत जांच करने के लिए जिला अधिकारी महराजगंज को नामित किया गया है |
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
संवाददाता – रवि कुमार की रिपोर्ट