

चाकसू. दौसा स्टेट हाइवे पर बनी छान्देल ढूंढ नदी पुलिया की रपट पर गड्ढे हो जाने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। अब तक अनेक दुपहिया चालक वाहन गिरकर चोटिल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रपट पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। बरसात के दौरान रपट पर पानी भरे रहने से गड्ढे दिखाई नहीं देते और वाहन चालक उनमें गिर जाते हैं। वहीं कई बार अचानक गड्ढा सामने आने पर वाहन चालक संतुलन खो बैठता है और गिर जाता है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग से क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी गुजरते हैं लेकिन कोई भी इस समस्या को लेकर संवेदनशील नहीं है। जबकि इस मार्ग पर दिनभर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है। लोगों ने प्रशासन से हादसों की रोकथाम के लिए इन गड्ढों की मरम्मत करवाने की मांग की है।