
तुलसियापुर। एसएसबी 50वीं वाहिनी के महादेव बुजुर्ग बीओपी के जवानों ने बगही गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लदा 38 बोटा शीशम की लकड़ी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई लकड़ी, ट्रैक्टर-ट्रॉली व गिरफ्तार व्यक्ति को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। गिरफ्तार व्यक्ति जयप्रकाश निवासी मानपुर थाना ढेबरुआ है। इस दौरान एसएसबी के एसआई नितीश कुमार, जयंत कुमार कुशवाहा, अशोक कुमार सैनी, शैलेंद्र सिंह व वन विभाग के गार्ड गंगाराम विश्वकर्मा मौजूद रहे।