सिद्धार्थनगर। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। जोगिया कोतवाल ने कार्रवाई नहीं की तो महिला सोमवार को पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गई। कार्रवाई में लापरवाही पर जोगिया कोतवाल को पुलिस अधीक्षक में सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही अज्ञात लोगों पर गैंगरेप का दर्ज करके पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
चिल्हिया थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला रविवार को अपने प्रेमी उसका बाजार थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी युवक से मिलने आई थी। दोनों नौगढ़-बांसी मार्ग पर जोगिया व ककरही के बीच एक खाली मकान में रविवार की देर रात बैठे थे। इस दौरान चार से पांच की संख्या में पहुंचे युवकों ने उसके साथ रेप कर दिया।
सोमवार की सुबह महिला जोगिया थाने पहुंच घटना की जानकारी देते हुए थानेदार को तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद भी थानेदार ने कसे दर्ज नहीं किया। इसके बाद महिला थाने से बाहर निकल कर 1076 पर नंबर पर फोन कर दिया। इसके बाद मामले की जानकारी एसपी को दी गई। मामले की जानकारी होते ही एसपी ने मौके पर पहुंच घर घटना की जानकारी ली। इसके बाद लापरवाही सामने आने पर एसपी ने जोगिया के थानेदार रहे सत्येंद्र कुंवर को निलंबित कर दिया।
एसपी प्राची सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है। थानेदार को निलंबित कर दिया गया है।