
गोपालगंज,जनता दल (यूo) के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल ने केंद्र मे एनडीए की नयी सरकार के गठन पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय मन्त्रीमंडल मे शामिल एन डी ए घटक दलों के सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है l प्रदेश महासचिव ने कहाँ की एन डी ए सरकार लोक कल्याण के मुद्दों को केंद्र मै रखकर पूरी ईमानदारी से अगले 5 वर्षो तक आम जनता की सेवा करेगी l इस चुनाव मे देश व बिहार के मतदाताओं ने बड़े लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एन डी ए को पुनः पूर्ण बहुमत के साथ देश की बागडोर दी है l बीते 10 वर्षो के शासन काल मे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे वैश्विक पटल पर भारत का मान सम्मान व गौरव बढ़ा है l और आर्थिक महाशक्ति के रूप मे हमारे देश की पहचान बनी है, साथ ही बुनियादी ढांचे के विकास मे भारत ने लम्बी छलांग लगायी है l और एन डी ए सरकार द्वारा गरीबो की मूल भूत आवश्यकताओं और सुविधाओं का भी बिशेष ख्याल रखा गया है
प्रदेश महासचिव श्री पटेल ने कहाँ की बिहार के विकास पुरुष यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने विगत 19 वर्षो के अपने कार्यकाल मे गरीब कल्याण, सुशासन और सामाजिक न्याय के साथ समावेशी विकास का उत्कृष्ट कार्य कर देश मे एक उदाहरण पेश किया है l उसी का नतीजा है की बिहार मे एन डी ए को ऐतिहासिक जीत मिली है, और विपक्षी दलों के नकारात्मक और वोछी राजनीती को बिहार की जनता ने ख़ारिज कर दिया l प्रदेश महासचिव ने कहाँ की केंद्र व राज्य मे डबल इंजन की एन डी ए की सरकार आनेवाले दिनों मे विकास के नये कीर्तिमान स्थापित करेगी l आम जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ एन डी ए गठबंधन को पुनः सेव करने का मौका अवसर दिया है उसपर हम हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, हमारे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, और एन डी ए के सभी नेता खरा उतरेंगे l मै देश और राज्य की जनता के प्रति आभार ब्यक्त करता हूँ और एन डी ए के सभी कार्यकर्ताओ को धन्यवाद देता हूँ l