अशोक नगरताज़ा ख़बरें

नोडल अधिकारी निर्वाचन कार्य समय पर संपादित करें-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री द्विवेदी नोडल अधिकारियों की निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित —

लोकसभा निर्वाचन 2024 को सुव्‍यवस्थित रूप से सम्‍पन्‍न कराने के लिए नोडल अधिकारी निर्वाचन कार्यो को भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्‍त निर्देशों के अनुरूप समय पर संपादित करें।इस आशय के निर्देश कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने शनिवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक में दिए।

बैठक में निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी आदर्श आचरण संहिता का पालन कर निर्वाचन कार्यो को पूरी गंभीरता के साथ करें। आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति विरूपण की कार्यवाही संबंधित अधिकारियों द्वारा कराई जाए। उन्‍होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी होने वाले नवीनतम आदेशों का भलीभां‍ति अध्‍ययन अवश्‍य करें और उनके अनुरूप ही कार्यो का संपादन करें। निर्वाचन के दौरान विभिन्‍न प्रकोष्‍ठों में नियुक्‍त अमला सौंपे गये निर्वाचन संबंधी कार्यो के क्रिन्‍यावयन में जुट जाए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!