*95 करोड़ की लागत से बन रहे निर्माणाधीन आधुनिक कन्वेंशन सेंटर का सांसद सत्यदेव पचौरी ने किया निरीक्षण*
वन्दे भारत ! विनीत सिन्हा
कानपुर नगर। मंगलवार को सांसद सत्यदेव पचौरी ने चुन्नीगंज में निर्माणाधीन आधुनिक कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया एवं नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन के साथ करके कार्य प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि इस साल जुलाई तक आधुनिक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और यह सेंट्रल एक्टिविटी हब इंडस्ट्रियल सिटी का खास आकर्षण होगा। उन्होंने कहा कि 95 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे आधुनिक कन्वेंशन सेंटर के निर्माण से महानगर के औद्योगिक स्वरूप में चार चांद लगेंगे। सांसद ने कार्यदायी संस्था एमएचपीएल इंडिया के निदेशक प्रणीत अग्रवाल से कार्य प्रगति के बारे में जानकारी लिया। बताया कि एमएचपीएल इंडिया का कार्य उत्कृष्ठ व संतोषजनक है।
आधुनिक कन्वेंशन सेंटर में 300 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ अत्याधुनिक सभागार 16 हजार वर्ग फुट प्रदर्शनी हॉल होगी, 12 हजार वर्ग एरिया में प्रदर्शनी हॉल बनाया जाएगा। सम्मेलन कक्ष तीन संख्या-100 क्षमता बैठक कक्ष, छह अतिथि कमरे, दो सुइट अतिथि कमरे, फूड कोर्ट, 68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग, आठ व्यावसायिक दुकानें, व्यापार केंद्र और रेस्टोरेंट इत्यादि की सुविधाएं होंगी।