- रसूलाबाद कानपुर देहात। I विकास खण्ड की ग्राम पंचायत इंदलपुर लालू में इंटरलॉकिंग नाली निर्माण कार्य में खडंजा की पुरानी ईटा और मानकविहीन सामग्री का खुलेआम उपयोग होता नजर आया। स्थानीय लोगो ने जिसकी सूचना बीडीओ को दी। बीडीओ ने मामले की जांच कराने हेतु संबंधित अधिकारी को आदेशित किया है।
रसूलाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत इंदलपुर लालू में ग्रामनिधि से इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण का कार्य हो रहा है। जिसमें खडंजा की पुरानी ईटा और मानकविहीन सामग्री का खुलेआम उपयोग होता दिखाई दिया । इंटरलॉकिंग नाली निर्माण कार्य में मानक विहीन सामग्री का उपयोग ग्रामीणों की आंख में धूल झोंकी जा रही है।
स्थानीय लोगो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में एजिंग बनाने में खडंजा की पुरानी ईटा तथा मानकविहीन सामग्री का जमकर उपयोग कर खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इ
खण्ड विकास अधिकारी धनप्राप्त यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जिसकी जांच करने के लिए जेई को निर्देशित किया गया है।
2,507 1 minute read