Uncategorizedउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

विज्ञान भवन बनकर तैयार, अगले माह से शुरू होंगी कक्षाएं

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्व विद्यालय कपिलवस्तु में विज्ञान भवन बनकर तैयार हो गया है। अगले माह तक सभी कक्षाएं संचालित हो जाएंगी। जबकि जंतु विज्ञान की कक्षाएं भी संचालित होने लगी हैं। विज्ञान विषय से पढ़ाई करने वाले छात्रों को जल्द ही खुद का भवन मिल जाएगा। विश्वविद्यालय स्थापना के लंबे अर्से बाद विज्ञान भवन बनकर तैयार हुआ है। इससे अब विज्ञान वर्ग से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को सुविधा मिलने लगेगी। अब तक विज्ञान से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को वाणिज्य भवन में बैठना पड़ता था। इस कारण विद्यार्थियों को लैब करने की बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रही थी।

जंतु विज्ञान, प्रौद्योगिकी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान की कक्षाओं का संचालन भी किया जा रहा है। जबकि विज्ञान भवन में ही सभी के पढ़ने के लिए लाइब्रेरी बनाई जा रही है। लाइब्रेरी बनने से लोगाें को अधिक सुविधा मिलेगी। विज्ञान भवन नहीं होने से विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल देने में भी समस्या उत्पन्न हो रही थी। अब लैब की भी बेहतरीन व्यवस्था हो जाएगी। मार्च माह से सभी विज्ञान भवन में पठन-पाठन का कार्य शुरू हो जाएगा।
कुलपति प्रो. हरिबहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि विज्ञान भवन तैयार हो गया है, जल्द ही इसमें कक्षाओं का संचालन शुरू हो जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!