निलेश सुरेश मोकले – मुंबई [महाराष्ट्र ]
महाराष्ट्र / मुंबई : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीट में से पांच पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी. रविवार को यहां भिवंडी में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम की महाराष्ट्र इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अब्दुल गफ्फार कादरी ने कहा कि पार्टी राज्य की उत्तरी मुंबई, धुले, नांदेड़, भिवंडी और छत्रपति संभाजीनगर सीट पर अपने उम्मीदवारों को उतारने की योजना बना रही है.
ओवैसी ने साधा निशाना
उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी नीत पार्टी प्रभावी चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए फिलहाल इन सीट पर सर्वेक्षण कर रही है. इसके साथ ही कादरी ने विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने के लिए निशाना साधा और कहा कि दोनों दल एआईएमआईएम को ‘अछूत’ मानते हैं. उन्होंने ‘तथाकथित’ धर्मनिरपेक्ष दलों द्वारा एआईएमआईएम के साथ किए गए व्यवहार को लेकर भी सवाल उठाया. एआईएमआईएम, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा नहीं है.
एआईएमआईएम (AIMIM) नेता ने दावा किया कि विपक्षी भारतीय गठबंधन के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है. उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा और दावा किया कि वह राज्य को बिहार जैसी स्थिति की ओर ले जा रहे हैं. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी आलोचना की, जिन्होंने हाल ही में ‘महागठबंधन’ (जिसमें राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल थे) और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को छोड़ दिया, और बीजेपी के साथ एक नई सरकार बनाई. बता दें, महाराष्ट्र में इस साल लोकसभा का चुनाव खास होने वाला है. क्योंकि दो गुटों में बंटी एनसीपी और शिवसेना आपस में पहली बार टकराएंगी. इसलिए सबकी निगाहें इन गुटों पर बनी हुई है.