सिद्धार्थनगर । न्यायलय किशोर न्याय बोर्ड के न्यायाधीश अंकिता चौधरी ने दुष्कर्म और छेड़खानी से जुड़े दो मिमलो में तीन बाल अपचारियों को सजा सुनाई है। कोर्ट ने पथरा थाना क्षेत्र के आरोपित का दुष्कर्म के जुर्म में बाल अपचारी को बाल सम्प्रेक्षण गृह में बिताई गई अवधि चार माह की सजा के साथ दो हजार रूपए का अर्थदंड लगाया है।इसी प्रकार ढेबरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़े छेड़खानी के मामले मे दो आरोपियों को बाल सम्प्रेक्षण गृह में बिताई गई अवधि 45 दिन की सजा सुनाई है। साथ ही पांच – पांच सौ रुपए अर्थदंड लगाया है।
2,514 Less than a minute