
श्री नीलकंठेश्वर वार्ड में श्री पिपलेश्वर महादेव हनुमान मंदिर पर किया पार्थिव शिव लिंग निर्माण,
श्रावण सोमवार के दिन ओंकारेश्वर के साथ ही पूरे जिले के शिवालयों में श्रद्धालुओ की दर्शन के लिए लगी रही भीड़,
खंडवा ।।श्रावण के महीने में श्रद्धालु शिव मंदिर में पहुंचकर भोले बाबा का जल से अभिषेक कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा शिव पुराण कथा में भोले की भक्ति किस प्रकार की जाती है वह बताया गया है एक लोटा जल सभी संकट का हल को लेकर बच्चों से बूढ़े तक शिव मंदिर में पहुंचकर भोले बाबा को जल चढ़ा रहे हैं।
समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि खंडवा जिले के लिए सौभाग्य का विषय है कि जिले के ओंकारेश्वर में मां नर्मदा के तट पर भोले बाबा विराजमान है जहां बड़ी संख्या में देशभर के श्रद्धालु दर्शन कर भोले बाबा की पूजा अर्चना कर रहे हैं। खंडवा के शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोले बाबा की भक्ति में लीन हे। श्रावण सोमवार को खंडवा के प्राचीन भीम कुंड, पदमकुंड, सूरजकुंड,रामेश्वर कुंड ,महादेवगढ़ कुंडेश्वर मंदिर मैं दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रावण माह के पवित्र महीने में दूसरे सावन सोमवार “कामिका एकादशी” होने पर श्री शिव जी के 1008 पार्थिव शिव लिंग का निर्माण कर पंडित जी द्वारा महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर महा अभिषेक किया गया। एवं प्राण प्रतिष्ठा की गई, तदपश्चात् शिवजी की आरती कर प्रसादी वितरण किया गया। यह जानकारी देवा भावसार ने दी, उन्होंने बताया की श्री शिवजी के पवित्र पावन श्रावण मास पर महिला मंडल द्वारा यह पुनीत कार्य किया ओर शिव जी के भजन भी गायें गए, मातृ शक्ति को *श्री शिव श्रद्धा संगम कलश यात्रा*
में आने का निमंत्रण भी दिया, यह यात्रा 27,जुलाई को गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर प्राचीन सूरजकुंड, रामेश्वर कुंड, पदम् कुंड से भीम कुंड पर समापन होगा। इस अवसर पर श्रीमती अरुणा शर्मा, उमा शर्मा, सीमा भाभी, शुभा शर्मा, उमा सोलंकी,नीतू पांड्या, मंजू, मनीषा बॉथम, चौरसिया भाभी, सुनीता रायकवार उपस्थित रहीं।