ताज़ा ख़बरें

ग्राम बरूड की 200 महिलाओं ने निकाली भव्य कावड़ यात्रा, बालाजी नगर में हुआ दिव्य स्वागत,

खास खबर

ग्राम बरूड की 200 महिलाओं ने निकाली भव्य कावड़ यात्रा, बालाजी नगर में हुआ दिव्य स्वागत,

खंडवा ।। सावन के पावन महीने में ग्राम बरूड की लगभग 200 श्रद्धालु महिलाओं ने भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर देवझिरी से महादेवगढ़ महादेव तक कावड़ यात्रा निकाली। देवझिरी महादेव से जल भरकर इन श्रद्धालु महिलाओं ने महादेवगढ़ मंदिर में अभिषेक कर भोले बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर सोमवार और एकादशी व्रत का विशेष महत्व होने के कारण, दिव्य बालाजी नगर छेगांवमाखन में इन महिलाओं का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान 81 फिट ऊंची बालाजी भगवान की मूर्ति को देखकर ये सभी श्रद्धालु महिलाएं भाव विभोर हो उठी। सभी ने बालाजी भगवान की मूर्ति के समक्ष फोटो खिंचवाएं।जिसमें रेखा कोचले, मनीषा पटेल, बनारसी बाई पटेल माया बाई, आशा घाटे, पूजा मीणा, रुपाली डांगोरे आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।
साथ ही कपिल मीणा, प्रवीण मीणा, राहुल कोचले, रोहित घाटे, दिलीप पटेल भी सम्मिलित हुए।बालाजी ग्रुप द्वारा सभी कावड़ यात्रियों को फलाहार करवा कर विश्राम करवाया गया, तत्पश्चात सभी श्रद्धालु आगे बढ़े।
बालाजी ग्रुप के प्रीतम गोयल, मनीष तायड़े, चंद्रमणि गायकवाड़, आकांक्षा सिटोले, लक्ष्मी गोयल, राहुल पटेल, राजेश पटेल, देवदास पटेल उपस्थित रहे। बालाजी ग्रुप के संस्थापक एवं समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने कहा कि सावन माह में कावड़ यात्रा और भगवान शिव की आराधना करना हमारा सौभाग्य है। हम सभी धर्म के पथ पर एकजुट होकर चल रहे हैं, और यही संदेश देना है कि धर्म और अर्थ दोनों का संतुलन समाज के लिए आवश्यक है।
यह आयोजन महिला शक्ति, सामाजिक एकता और धर्म के प्रति जागरूकता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभरता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!