
गंगाधर/झालावाड़ (आबिद मंसूरी)
भूमि पर कब्जा करने की नियत से महिला को दी धमकी महिला ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड क्षेत्र के रावतपुरा गांव निवासी महिला सुनीता बाई को उनके ही पड़ोसी द्वारा महिला की जमीन पर कब्जा करने के नियत से जान से मारने की धमकियां दी जा रही है, जिस पर महिला द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कर पड़ोसी को पाबंद करने की मांग की। महिला सुनीता बाई ने बताया कि उनके ससुर के नाम की आराजी खाते में दर्ज है, उनके ससुर पिता व पति की मृत्यु हो चुकी है जिस पर उक्त भूमि पर हकाई जुताई कर महिला अपना भरण पोषण कर रही है व वहीं पर ही मकान बना कर रह रही है जिस पर पड़ोसी रामकिशन व ज्ञानाबाई भूमि पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं जब महिला द्वारा मना किया गया तो पड़ोसी द्वारा महिला को जान से मारने की धमकी दी गई वहीं उक्त पड़ोसी महिला के साथ पूर्व में भी मारपीट कर चुके हैं, जिससे महिला को जान माल का खतरा बना हुआ है। जिसे लेकर महिला द्वारा पड़ोसियों को पाबंद करने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।