pilibhitउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

सावन के दूसरे सोमवार पर गूंजा ‘हर-हर महादेव’, फूल वर्षा कर हुआ कांवड़ियों का भव्य स्वागत

पीलीभीत: ( 21, जुलाई, 2025): आज सावन के दूसरे सोमवार को देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। जहां श्री गौरी शंकर मंदिरों में कांवड़ियों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस पावन अवसर पर, शिव भक्ति में लीन कांवड़ियों का स्वागत बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया, जिसमें उन पर फूलों की वर्षा की गई और उन्हें फूल मालाएं पहनाई गईं।

पीलीभीत के श्री गौरी शंकर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। कछला घाट से पवित्र गंगाजल लेकर पहुंचे कांवड़ियों ने भगवान शिव का जल अभिषेक किया। इस दौरान, स्थानीय निवासियों और स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर कांवड़ियों के प्रति अपनी अटूट आस्था और सम्मान प्रकट किया। जगह-जगह खड़े होकर लोगों ने ‘बम-बम भोले’ के जय कारे लगाएं कांवड़ियों पर फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा की। यह दृश्य इतना मनमोहक था कि हर कोई इसकी सराहना कर रहा था। कई स्थानों पर तो राहगीरों ने स्वयं आगे बढ़कर कांवड़ियों को श्रद्धापूर्वक फूल मालाएं पहनाईं, जिससे उनकी थकान दूर हुई और उनका मनोबल बढ़ा।

यह उत्साहपूर्ण स्वागत कांवड़ियों के लिए एक नई ऊर्जा का संचार कर रहा था, जो अपने कंधों पर गंगाजल लिए मीलों की यात्रा कर भगवान शिव के चरणों में अर्पित करने आते हैं। फूल बरसा और फूल मालाओं से उनका स्वागत न केवल उनकी कठिन तपस्या को मान्यता देता है, बल्कि यह हमारी समृद्ध संस्कृति और आपसी सद्भाव का भी प्रतीक है। सावन के दूसरे सोमवार पर यह भक्तिमय माहौल देशभर में वातावरण की एक सुंदर झलक प्रस्तुत कर रहा है।

विश्व हिंदू परिषद के खंड अध्यक्ष शिवम कश्यप जी, खंड मंत्री दीपक जी, खंड उपाध्याय आकाश अग्रवाल जी, नीरू टेंट के मालिक रेहान अंसारी दीपक जी, शिवाजी मुकेश जी, हमारी खंड की पूरी टीम उपस्थित राही

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!