
ग्राम खुटपल में शिवलिंग की स्थापना कर कावड यात्रा में शामिल होकर खंडवा विधायक ने टैंकर घर का किया उद्घाटन,
विधायक कंचन तनवे ने शिव मंदिर के भूमि पूजन के साथ एक पेड़ मां के नाम हेतु पौधारोपण कर दिलाया संकल्प,
खंडवा।। श्रावण के इस पवित्र मास में सभी भोले बाबा की भक्ति में लीन है शिव मंदिर में पहुंचकर भोले बाबा के दर्शन कर जल चढ़ाकर पूजा अर्चना कर रहे हैं खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे द्वारा रविवार को किशोर नगर स्थित कुबरेश्वर महादेव धाम शिव मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना कर देशभक्ति की भावना से भारत माता की आरती की। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पवित्र सावन मास के द्वितीय सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ख़ुटफल से कावेश्वर ग्राम पंचायत ढोरानी-ख़ुटफल तक सरपंच राहुल मंदवाल जी द्वारा “मातृ शक्ति कावड़ यात्रा” निकाली जा रही कावड़ यात्रा में कंचन मुकेश तनवे ने शामिल होकर सहभागिता की एवं संपूर्ण आर्यावर्त में 51108 नर्मदेश्वर शिवलिंग महादेव की स्थापना का संकल्प लेकर अलख जगाने वाले महादेव के परम भक्त पूज्य गुरुजी श्री विभुजी शर्मा जी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ख़ुटफल-ढोरानी में नर्मदेश्वर शिवलिंग महादेव की 21163 एवं 21164 वे महादेव की पूजा अर्चना एवं मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग की स्थापना की।
एवं प्राचीन शिव मूर्ति की प्रतिष्ठा हेतु शिव मंदिर मे भूमिपूजन किया। साथ ही एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर उपस्थित जनों को एक-एक पौधा लगाने का संकल्प दिलवाया। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया की विधायक कंचन मुकेश तनवे द्वारा विगत दिनों पेयजल समस्या के निराकरण के लिए कई गांव में टैंकरों का वितरण किया गया था उस समय विधायक द्वारा कहा गया था कि टैंकरों की उचित देखरेख
रखरखाव एवं उचित स्थान होना चाहिए उसको देखते हुए सरपंच राहुल मंदवाल द्वारा बनाए गए पेयजल टैंकर सुविधा घर का लोकार्पण विधायक द्वारा किया जिससे कि टैंकर अपने स्थान पर व्यवस्थित खड़े रहे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री एवं विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे, परम पूज्य गुरुदेव कावेश्वर श्री गिरी महाराज जी,माँ नर्मदा कृपापात्र बग्लामुखी साधक श्री परम पूज्य पवन गुरु महाराज जी, राजपाल सिंह चौहान, सुनील जैन,जावर मंडल अध्यक्ष हरीश सेन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रक्षा ज्ञान सिंह सावनेर, नरेंद्र सिंह तोमर, कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव, सरपंच राहुल मंदवाल नानूराम मांडले, राजपाल सिंह राठौर, दीपसिंह झाला, गोपाल तोमर, बलदेव मौर्य संजय तिवारी, सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता, ग्रामवासी एवं धर्मप्रेमी जनता उपस्थित रही।