ताज़ा ख़बरें

थाना मूंदी पुलिस द्वारा रेणुका माता मंदिर व दान पेटी के ताले तोडकर नगदी रूपये चोरी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा एवं घटना मे प्रयुक्त मो.सा. व नगदी रूपये जप्त किये गये

खास खबर

थाना मूंदी पुलिस द्वारा रेणुका माता मंदिर व दान पेटी के ताले तोडकर नगदी रूपये चोरी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा एवं घटना मे प्रयुक्त मो.सा. व नगदी रूपये जप्त किये गये

खंडवा, 20 जुलाई 2025
पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो में आरोपी की शीघ्र गिर. हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक खंडवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, एवं एसडीओपी मूंदी श्री मनोहर गवली के निर्देशन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 311/25 धारा 331(4),305 B.N.S. मे दो आरोपियो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मो.सा. नगदी रूपये जप्त किये गये ।
घटना का विवरण :- दिनांक 09.07.2025 की रात्री के समय अज्ञात चोरी द्वारा मूंदी कस्बे के प्राचीन एवं प्रसिद्ध रेणुका माता मंदिर के ताले तोडकर दान पेटी मे से दान मे मिले रूपये चुराकर ले गए थे फरियादी राजेश पिता मनोहरलाल पाराशर नि.मूंदी की रिपोर्ट पर थाना मूंदी द्वारा अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 311/25 धारा 331(4),305 बीएनएस की दर्ज की गई ।
पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया को प्रकरण का त्वरित रूप से आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गये रूपये जप्त करने हेतु निर्देश दिये गये थे निर्देश अनुसार थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई। प्रकरण में मूंदी के पूर्व अपराधिक प्रवृति के लगभग 20 लोगो से पूछताछ की गई मुखबिर की सूचना एवं संदेह के आधार पर आरोपीगण किशन पिता रूपसिंह जाति निहाल उम्र 20 साल नि.वार्ड क्रमांक 12 मूंदी एवं लक्की पिता पूनमचंद जाति मेहतर उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 05 मूंदी से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया तथा बताया अपने एक अन्य साथी रविदास पिता दिनेश सावनेर निवासी वार्ड क्रमांक 08 मूंदी की मो.सा. क्रमांक एमपी इतने से घटना दिनांक को तीनो आरोपीगण रात्री के समय रेणुका माता मंदिर पहुचे आरोपीगण रविदास तथा किशन मंदिर के अंदर गए ओर साथी लक्की मो.सा. से बाहर इंतजार करता रहा मंदिर के अंदर गए दोनो आरोपीगण दान पेटी मे एवं मंदिर का ताला तोडकर लगभग 30 हजार रूपये लेकर आए ओर मो.सा. से बैठकर वापस अपने घर आ गए आरोपी रविदास द्वारा किशन ओर लक्की को 5-5 हजार रूपये दिये तथा शेष राशि स्वंय के पास रखली आरोपी किशन से नगदी 2 हजार तथा आरोपी लक्की से नगदी 3 हजार रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त मो.सा. जप्त की गयी तथा अन्य 5 हजार रूपये खर्च करना बताया गया ।आरोपी रविदास वर्तमान मे जिला जेल खण्डवा मे निरूद्ध है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर शेष राशि जप्त की जावेगी। दोनो गिरफ्तार आरोपियो को खण्डवा न्यायालय पेश किया न्यायालय द्वारा दोनो आरोपियो को जेल भेजा गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!